दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कीज ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्विएतेक को हराया - वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन

कीज ने क्वार्टर फाइनल में स्विएतेक को 6-3, 6-4 से हरा दिया. उनका सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा जिसने एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-2, 6-4 से हराया.

Western and Southern Open  Iga Swiatek  Madison Keys  Keys beat Swiatek  कीज ने स्विएतेक को हराया  मेडिसन कीज  वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन  इगा स्विएतेक
Madison Keys

By

Published : Aug 19, 2022, 1:56 PM IST

मेसन:अमेरिका की मेडिसन कीज (Madison Keys) ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (Western and Southern Open) क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएतेक (Iga Swiatek) को हरा दिया. कीज ने स्विएतेक को 6-3, 6-4 से हराया. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्विएतेक ने जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से चार टूर्नामेंटों में अंतिम 16 से आगे प्रवेश नहीं किया है. विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज कीज ने शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में पहली जीत दर्ज की है. अब उनका सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा जिसने एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-2, 6-4 से हराया.

पिछली अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दसवीं वरीयता प्राप्त एम्मा राडुकानू को जेसिका पेगुला ने 7-5, 6-4 से मात दी. दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर को 6-1, 4-6, 6-0 से हराया. पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने डेनिस शापोवालोव को 7-5, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्स से होगा जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 6-7, 6-2, 7-5 से हराया.

यह भी पढ़ें:पैरा विश्व कप में पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details