दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केजरीवाल सरकार का तोहफा, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को मिलेगा 3 करोड़ - दिल्ली के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल के लिए तीन करोड़ रुपये

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार तीन करोड़ रुपए का इनाम देगी. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है.

Kejriwal government  Delhi Government  Olympic Games 2021  Tokyo Olympic 2021  Delhi players three crore reward for gold medal  केजरीवाल सरकार  दिल्ली सरकार  टोक्यो ओलंपिक 2021  दिल्ली के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल के लिए तीन करोड़ रुपये  Sports news in Hindi
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Jul 10, 2021, 1:37 PM IST

नई दिल्ली:जापान की राजधानीटोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार तीन करोड़ रुपए का इनाम देगी. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है.

शनिवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरमैन और वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में फैसला हुआ कि ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार तीन करोड़ रुपए का इनाम देगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा...

''टोक्यो ओलंपिक को ले कर दुनिया उत्साह में है. हर देश मेडल जीतना चाहता है. हमने भी इसी लिए DSU शुरू की है. आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की VC @kmmalleswari जी के साथ बैठक हुई. ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी.''

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेंगे 2 करोड़, CM हेमंत सोरेन का एलान

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा...

दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है, जहां उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी न हो. हमारी यही प्रतिभाएं भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details