एकातेरिनबर्ग(रुस) : पुरुष विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पांचवीं सीड कविंदर को चौथी सीड इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रिल ने 5-0 से हराया. कविंदर ने इससे पहले फिनलैंड के अर्सलान खाटीव को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था.
कविंदर इस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले संजीत को 91 किग्रा भार वर्ग में इक्वाडोर के जूलियो कास्टिलो से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. संजीत 2019 पैन अमेरिकी खेलों के रजत पदक विजेता और दो बार ओलम्पियन कास्टिलो के अनुभव से पार नहीं पा सके.
बॉक्सिंग फेडरेशन का ट्वीट इससे पहले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलोग्राम भारवर्ग) ने एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इस चैम्पियनशिप में पदक पक्के कर लिए हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग के दो सीजन में PCB को हुआ करोड़ों का नुकसान
पंघल और कौशिक से पहले विजेन्दर सिंह, विकास कृष्णन, शिवा थापा और गौरव बिधुड़ी ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. ये पहली बार है जब विश्व चैम्पियनशिप के किसी एक संस्करण में एक से अधिक भारतीय ने पदक पक्का किया है. इससे पहले गौरव बिधुड़ी ने 2017 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.