दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई चैंपियनशिप: कविंदर सिंह सहित 4 भारतीय मुक्केबाजों की फाइनल में एंट्री - पूजा रानी

भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट ने बैंकॉक में जारी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 56 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बिष्ट के अलावा दीपक सिंह, आशीष कुमार और पूजा रानी ने भी अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है.

Kavinder Bish

By

Published : Apr 25, 2019, 5:04 PM IST

बैंकॉक :कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ गुरुवार को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ ही इन मुक्केबाजों ने भारत के लिए चार और मेडल पक्के कर लिए है.

भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट

बिष्ट के साथ दीपक सिंह (49 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) पुरुष फाइनल में शामिल हो गए, जबकि पूजा रानी (75 किग्रा) ने महिलाओं के ड्रॉ में से जगह बनाई. वहीं अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) और पिछले चरण की रजत पदकधारी मनीषा (54 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

दीपक को मिला वॉकओवर

दीपक को लगातार दूसरा वॉकओवर मिला. कजाकिस्तान के तेमिरतास झुसुपोव ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, जिससे राष्ट्रीय चैंपियन सीधे फाइनल में पहुंच गए. कविंदर बिष्ट ने क्वॉर्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन कजाकिस्तान के काईरात येरालिएव को पराजित किया था. इसके बाद उन्होंने मंगोलिया के एंख-अमर खाखु को अपने पंच से पस्त किया, जिनकी आंख में दूसरे दौर में चोट लग गई.

चोटिल कविंदर की शानदार जीत

हालांकि मंगोलियाई मुक्केबाज ने भी कविंदर बिष्ट की आंख चोटिल कर दी थी मगर ये भारतीय मुक्केबाज मुकाबला जीतने में सफल रहे. आशीष ने ईरान के सैयेदशाहिन मौसावी को अपने तेज तर्रार मुक्कों से वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और फाइनल में प्रवेश किया.

मुक्केबाज पूजा रानी

इसके अलावा महिलाओं में मनीषा को ताईवान की हुआंग सियाओ वेन से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सरिता (60 किग्रा) को चीन की यांग वेनलू ने मात दी. वहीं पूजा (75 किग्रा) ने कजाकिस्तान की फरीजा शोलटे पर जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details