दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Golf: करणदीप ने चार शॉट की बढ़त बनाई - Arjun Prasad

पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप में शमीम खान (68), अर्जुन प्रसाद (70) और अमृत लाल (68) समान 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं.

करणदीप कोचर
करणदीप कोचर

By

Published : Nov 12, 2020, 12:50 PM IST

चंडीगढ़: करणदीप कोचर ने बुधवार को यहां पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर के बाद चार शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की और इस तरह से अपने दूसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाए.

इस शानदार प्रदर्शन से करणदीप का स्कोर 15 अंडर 201 हो गया है. पिछले सप्ताह के विजेता अक्षय शर्मा (68), वीर अहलावत (68) और यशास चंद्र (69) कुल 11 अंडर 205 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

करणदीप कोचर

करणदीप ने पीजीटीआई में एकमात्र जीत 2016 में हासिल की थी जबकि वो एमेच्योर थे. उन्होंने पहले दो होल में बर्डी बनाई तथा इसके 10वें, 12वें और 18वें होल में बर्डी बनाकर पांच अंडर का स्कोर हासिल किया.

दिल्ली के शमीम खान (68), अर्जुन प्रसाद (70) और अमृत लाल (68) समान 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. विराज मदप्पा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह अंडर 66 बनाया. वो आठ अंडर 208 का कुल स्कोर बनाकर युवराज सिंह संधू (70) के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर हैं.

अक्षय शर्मा

खालिन जोशी संयुक्त 10वें जबकि अजितेश संधू और आदिल बेदी संयुक्त 15वें स्थान पर हैं. मौजूदा चैंपियन राशिद खान और पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे उदयन माने संयुक्त 22वें स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details