मैनचेस्टर:टॉटनहैम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एवर्टन (Everton) को 2-0 से हराया और इस तरह से इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में 1963 के बाद पहले 10 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया. टॉटनहैम के इस जीत से 23 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी की बराबरी कर ली है. यह 1963 के बाद पहला अवसर है जब टॉटनहैम के पहले 10 मैचों के बाद इतने अंक हैं.
टॉटनहैम के लिए कप्तान हैरी केन (Harry Kane) का यह 400वां मैच था. एवर्टन के खिलाफ पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद हैरी केन ने 59वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर टॉटनहैम को बढ़त दिलाई. केन का एवर्टन के खिलाफ पिछले 11 मैचों में यह 14वां गोल था. टॉटनहैम की तरफ से दूसरा गोल पियरे एमिल होजबर्ज ने 86वें मिनट में किया.