दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Saweety & Deepak Marriage: कबड्डी कैप्टन दीपक की दुल्हनियां बनीं बॉक्सर स्वीटी - स्‍वीटी बूरा व दीपक हुड्डा शादी की वीडियो

इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुड्डा 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी हरियाणा के हिसार में हुई. शादी में कबड्डी के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए.

saweety boora  Deepak Hooda  Wedding  Who is Deepak Hooda  Who is Saweety Boora  saweety boora News today  saweety boora Ki Shadi photos  saweety boora marriage updates  saweety boora marriage photos  saweety boora wedding video  saweety boora wedding venue  Deepak Hooda marriage news  कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा न्यूज़  बाक्‍सर स्‍वीटी बूरा न्यूज़  दीपक हुड्डा की शादी  स्‍वीटी बूरा की शादी  स्‍वीटी बूरा व दीपक हुड्डा शादी  स्‍वीटी बूरा व दीपक हुड्डा शादी की तस्वीरें  स्‍वीटी बूरा व दीपक हुड्डा शादी की वीडियो  हिसार न्यूज़
Deepak Hooda And Saweety Boora

By

Published : Jul 8, 2022, 5:29 PM IST

हैदराबाद:इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुड्‌डा एक दूसरे के हमसफर बन गए हैं. शुक्रवार सुबह सात फेरे लेकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी की रस्में अदा करके स्वीटी के माता-पिता ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर हरियाणा के हिसार जिले में सेक्टर-4 स्थित आवास से विदा किया. स्वीटी बूरा की ससुराल रोहतक में है.

बता दें, बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की मुलाकात साल 2015 में एक समारोह में हुई थी. स्वीटी को दीपक का खेल बहुत पसंद है. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. एक साल बाद दीपक ने स्वीटी को प्रपोज किया. शुरुआत में स्वीटी बूरा ज्यादा फेमस थीं. इसलिए शादी को लेकर घरवालों को एतराज था. इसके बाद दोनों ने सात साल इंतजार किया और अब दोनों ने शादी कर ली.

Deepak Hooda And Saweety Boora

स्वीटी बूरा बचपन में कबड्डी खेलती थीं. लेकिन उनका सपना बॉक्सर बनने का था. जब स्वीटी 15 साल की थीं तो उन्होंने घर में बॉक्सर बनने की बात बताई. घरवाले और रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया. लेकिन पिता महेंद्र सिंह ने बेटी का साथ दिया और बॉक्सिंग प्रैक्टिस के लिए भेजा. साल 2009 में स्वीटी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने स्टेट लेवल पर स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता. स्वीटी ने ऑल इंडिया लेवल पर पांच बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें:Arun Lal Marriage: बुलबुल के हुए लाल, 28 साल छोटी लड़की के साथ शुरू की दूसरी पारी

एक इंटरव्यू में स्वीटी ने बताया था, बॉक्सर बनने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. रोजाना 12 किलोमीटर साइकिल चलाती थीं. उन्होंने बताया, उनके स्कूल से प्रैक्टिस सेंटर 6 किलोमीटर था. इसलिए रोजाना 12 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस करने आती-जाती थीं.

Deepak Hooda And Saweety Boora

भारतीय कबड्डी टीम के कैप्तान दीपक हुड्डा रोहतक के रहने वाले हैं. वो एक पेशेवर खिलाड़ी हैं. दीपक प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान हैं. दीपक को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. जब दीपक हुड्डा चार साल के थे तो उन्होंने अपनी मां को खो दिया. बड़ी बहन और पिता ने उनका पालन-पोषण किया.

यह भी पढ़ें:Arun Lal Marriage: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी रचाएंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर

साल 2013 में उनके पिता का निधन हो गया. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया और बच्चों को पढ़ाकर घर चलाने लगे. दीपक हुड्डा पढ़ता चाहते थे, जैसे ही उनकी आर्थिक हालत सुधरी, उन्हेंने ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details