दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाजी: जूनियर विश्व कप में विजयवीर सिद्धू ने जीता तीसरा स्वर्ण - undefined

विजयवीर सिद्धू ने जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता है.

Vijayveer Sidhu

By

Published : Jul 16, 2019, 9:36 PM IST

जर्मनी : विजयवीर सिद्धू ने राजकंवर सिंह संधू, आर्दश सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर लिया. इसी टीम के सदस्य आदर्श का ये इस विश्व कप में ये दूसरा स्वर्ण है.

जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप

वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक हृदय हजारिका, यश वर्धन और पार्थ माखिजा के नाम रहा था. भारतीय टीम ने 1877.4 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया. टीम सिर्फ .4 के स्कोर से भारतीय टीम चीन की टीम से पहले स्थान से हाथ धो बैठी.

अभी तक पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर चल रहा है. उसके हिस्से अभी तक कुल 16 पदक हैं, जिनमें से सात स्वर्ण हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details