दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप बेंगलुरु में शुरू - ईएफआई

इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षण में जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन बेंगलुरु में कराया जा रहा है. ये चैम्पियनशिप शुक्रवार से 29 दिसम्बर तक चलेगी.

Junior National Equestrian Championship
Junior National Equestrian Championship

By

Published : Dec 20, 2019, 6:40 PM IST

बेंगलुरू:जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में शुक्रवार से शुरू हो गया है. चैम्पियनशिप में इस साल 200 युवा राइडर्स 250 घोड़ों के साथ हिस्सा ले रहे हैं. भारत में इक्वेस्ट्रियन की राष्ट्रीय संस्था-इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) के संरक्षण में आयोजित हो रही ये चैम्पियनशिप 29 दिसम्बर तक चलेगी.

जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप को ईएफआई गाइडलाइंस के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें ड्रेसेज, शो जम्पिंग, इवेंटिंग और टेंट पेगिंग कटेगरी को शामिल किया गया है. ये सभी स्पर्धाएं अलग-अलग उम्र वर्ग के आधार पर आयोजित होंगी. इस चैम्पियनशिप में 12 से 21 साल के घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं.

जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2019

एम्बेसी ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीतू वीरवानी ने कहा,"हम भारत में इक्वेस्ट्रियन के स्तर को सुधारना चाहते हैं और इस प्रयास के तहत बेंगलुरू में जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं. हमारा मकसद युवा राइडरों को इस खेल से जुड़ी बारीकियों को सिखाना है और उन्हें इंटरनेशनल चैलेंज के लिए तैयार करना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details