ओमान : भारत की जूनियर हॉकी टीम ने एक और खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को मात देते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. हमारे देश की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया है.
भारत ने इस दौरान शुरू से ही आक्रामक हॉकी खेली. टीम ने पाकिस्तानी गोल पर पहले ही क्वार्टर में कई हमले कर डाले, लेकिन भारत को 12वें मिनट में पहली कामयाबी अंगद बीर के चलते मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने 19वें मिनट में दूसरा गोल अराइजीत ने दागा. हालांकि दूसरे हाफ में पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक वापसी करने की भरपूर कोशिश की इसका फायदा भी मिला. तभी तो तीसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में शाहिद अब्दुल ने गोल के दाहिनी ओर खड़े बशारत को गेंद सौंपी तो उन्होंने भारतीय गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर दिया.
आपको बता दें कि दोनों टीमें इससे पहले 3 बार जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में आपस में भिड़ चुकी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने 1996 में जीत दर्ज की, जबकि भारतीय टीम 2004 में जीत हासिल करने में सफल रही थी. इसके अलावा भारत ने पिछली बार मलेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीतकर अपना परचम लहराया था.