दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup Hockey : जूनियर हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, जीता चौथा खिताब - जूनियर एशिया कप

भारत की जूनियर हॉकी टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराकर चौथी बार एशिया कप का खिताब जीता है. फाइनल में टीम ने 2-1 से हराकर अपना परचम लहराया है...

Junior hockey team defeated Pakistan in the Asia Cup final match
भारत की जूनियर हॉकी टीम ने जीता एशिया कप 2023

By

Published : Jun 2, 2023, 2:33 PM IST

ओमान : भारत की जूनियर हॉकी टीम ने एक और खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को मात देते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. हमारे देश की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया है.

भारत ने इस दौरान शुरू से ही आक्रामक हॉकी खेली. टीम ने पाकिस्तानी गोल पर पहले ही क्वार्टर में कई हमले कर डाले, लेकिन भारत को 12वें मिनट में पहली कामयाबी अंगद बीर के चलते मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने 19वें मिनट में दूसरा गोल अराइजीत ने दागा. हालांकि दूसरे हाफ में पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक वापसी करने की भरपूर कोशिश की इसका फायदा भी मिला. तभी तो तीसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में शाहिद अब्दुल ने गोल के दाहिनी ओर खड़े बशारत को गेंद सौंपी तो उन्होंने भारतीय गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर दिया.

आपको बता दें कि दोनों टीमें इससे पहले 3 बार जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में आपस में भिड़ चुकी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने 1996 में जीत दर्ज की, जबकि भारतीय टीम 2004 में जीत हासिल करने में सफल रही थी. इसके अलावा भारत ने पिछली बार मलेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीतकर अपना परचम लहराया था.

हालांकि इस बार टूर्नामेंट 8 साल बाद खेला गया था, जिससे मैच को लेकर युवा खिलाड़ियों में काफी जोश था. आपको याद होगा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण 2021 में एशिया कप का इसका आयोजन नहीं किया जा सका था. भारत इसके पहले 2004, 2005 और 2015 में खिताब जीत चुका था. यह भारत की चौथी खिताबी जीत है, जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैम्पियन बन चुका है.

हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने टीम को बधाई दी है और कहा कि भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप में अपराजेय रहकर हमारे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. हॉकी इंडिया ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है. इसके लिए हॉकी इंडिया जूनियर टीम 2-2 लाख व सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य 1-1 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details