दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान बड़ा हादसा, वॉलंटियर के सिर पर लगा हथौड़ा

63वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को एक गंभीर हादसे के चलते स्थगित कर दिया गया है.

ATHLETICS

By

Published : Oct 5, 2019, 8:37 PM IST

पाला :63वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि 4 अक्टूबर को पाला में एक दुखद दुर्घटना के बाद ये फैसला लिया गया. दरअसल एक छात्र वॉलंटियर चैम्पियनशिप के दौरान में गंभीर रूप से घायल हो गया क्योंकि एक प्रतियोगी द्वारा फेंका गया हथौड़ा उसके सिर पर जा लगा. इस चैंपियनशिप का आयोजन केरल के कोट्टायम जिले के पाला शहर के म्यूनिसिपल स्टेडियम में हो रहा था.

घायल छात्र का नाम अबेल जॉनसन है, जो सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल, पाला का ग्यारहवीं का छात्र है. शुक्रवार दोपहर करीब 35 मीटर पीछे से एक प्रतियोगी द्वारा फेंके गए 3 किलो के हथौड़े से जॉनसन को चोट लगी.

देखिए वीडियो
छात्र कथित तौर पर कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में जिंदगी के लिए जूझ रहा है, शुक्रवार की दोपहर उसे अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद एक सर्जरी की गई.अबेल पास में गिरा हुआ भाला उठा रहा था. तभी वहां खड़े लोग चीखने लगे जैसे उन्होंने हथौड़े को अपनी दिशा में उड़ते देखा. वो तुरंत नीचे झुक गया लेकिन वो अपने आप को नहीं बचा सका. हथौड़ा उसके माथे की बाइं ओर लगा जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़े- कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

भाला फेंक और हथोड़ा फेंक प्रतियोगिता एक साथ आयोजित की जा रहीं थीं. एक समय में दो प्रतियोगिताओं के चलने के कारण, हथौड़ा और भाला उठाने वाले वॉलंटियर मैदान पर थे. सेफ्टी अलर्ट होने के बावजूद उस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण ये दुखद हादसा हुआ

आयोजकों के अनुसार शनिवार और रविवार को होने वाले खेल कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है और बाद में सभी खेलों की जानकारियों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details