दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Jr Women's World Cup 2023: महिला जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए मैचों का शेड्यूल जारी, पहला मैच कनाडा से

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय हॉकी टीम बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी को टक्कर देकर आगे बढ़ेगी. 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेले जाने वाले टूनार्मेंट में जूनियर खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे...

Jr Women's World Cup: India drawn in Pool C, to open campaign against Canada
महिला जूनियर हॉकी टीम

By

Published : Jun 23, 2023, 1:23 PM IST

सैंटियागो : चीली में इसी साल होने वाले महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 के लिए भारत को बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ ग्रुप सी में रखा गया है. 29 नवंबर को आयोजन के पहले दिन कनाडा के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा.

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 में भारत उन 16 टीमों में शामिल है, जिन्हें 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेले जाने वाले टूनार्मेंट में चार-चार टीमों के चार समूहों में बांटा गया है.

दुनिया की 16 सर्वश्रेष्ठ महिला जूनियर टीमों का यह आयोजन सैंटियागो के नेशनल स्टेडियम के नए मैदानों पर खेला जाएगा. एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप चिली 2023 का आधिकारिक लॉन्च गुरुवार को चिली ओलंपिक समिति के मुख्यालय में हुआ.

पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, चिली, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं जबकि पूल बी में अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, स्पेन और जिम्बाब्वे हैं. पूल डी में इंग्लैंड, जापान, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन कनाडा से भिड़ने के बाद, भारत 1 दिसंबर को अपने दूसरे मैच में जर्मनी से भिड़ेगा.

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 में एशिया से तीन टीमें शामिल होंगी, जिसमें भारत के अलावा जापान व दक्षिण कोरिया की टीम शामिल है. भारत को बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ अपने ग्रुप में कड़ी टक्कर लेनी होगी. ताकि वह महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 में कामयाबी हासिल कर सके और जूनियर टीम खिताबी जंग जीत सके.

इसे भी देखें..

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details