दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेल्लारी में शुरू हुई लड़कियों की जूनियर और कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप - राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहलवान 20 अलग-अलग भार वर्गों में अपनी चुनौती पेश करेंगी. हर वर्ग के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा.

Jr and cadet girls' wrestling nationals starts in Bellary
Jr and cadet girls' wrestling nationals starts in Bellary

By

Published : Mar 20, 2021, 6:56 AM IST

बेल्लारी: जूनियर महिला और कैडेट गर्ल्स राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप शुक्रवार से कर्नाटक के बेल्लारी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स में शुरू हो गई है. देश के शीर्ष आयु वर्ग के टूर्नामेंट में 26 यूनिट्स में 500 से ज्यादा पहलवान हिस्सा लेंगे.

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहलवान 20 अलग-अलग भार वर्गों में अपनी चुनौती पेश करेंगी. हर वर्ग के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा.

इस टूर्नामेंट में कैडेट विश्व चैंपियन कोमल, यूथ ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिमरन दिल्ली तथा पूर्व कैडेट विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सोनिका हुडा हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक की नई अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

इससे पहले सीनियर कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को ग्रीको रोमन वर्ग में तीन पदक जीते जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई.

एशियाई चैम्पियन सरिता ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की अल्तीने एस को 57 किलो वर्ग में 4 - 1 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में एम्मा तिसिना को मात दी. वो फाइनल में बुल्गारिया की जियुलिया पेनालबेर से 2 - 4 से हार गई.

इसी भारवर्ग में भारत की अंशु मलिक को पेनालबेर ने सेमीफाइनल में 10-7 से हराया. वो कांस्य पदक के मुकाबले में इटली की फ्रांसिस्का इंडेलिकैटो से हार गई. वहीं 68 किलो वर्ग में निशा क्वालीफायर में ही हारकर बाहर हो गई. ओलंपिक 2016 चैम्पियन कजाखस्तान की एलमिरा एस ने क्वार्टर फाइनल में भारत की किरण को 10-3 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details