बीजिंग: चीन की टेनिस खिलाड़ी का साक्षात्कार करने वाले फ्रांस के ‘ल एक्विप’ अखबार के दो पत्रकारों में से एक मार्क वेंटौइलैकी ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया कि वह पूरी तरह से स्वतंत्र है और उसे खुल कर बोलने की आजादी है.
अखबार ने कहा कि उसने एक शनिवार को बीजिंग के एक होटल में पेंग से एक घंटे तक बात की. चीन की ओलंपिक समिति ने यह इंटरव्यू लेने में मदद की.
वेंटौइलैकी ने कहा, "इस मुद्दे पर कुछ भी कहना संभव नहीं है. यह साक्षात्कार इस बात का प्रमाण नहीं देता कि पेंग शुआई को कोई समस्या नहीं है."
चीन की मंशा हालांकि उनके लिए स्पष्ट थी. बीजिंग के शीतकालीन ओलंपिक के मेजबान के रूप में साक्षात्कार दिलाने से ऐसा प्रतीत होता है कि चीन के अधिकारी इस विवाद को खत्म करना चाहते है.
वेंटौइलैकी ने मंगलवार को एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "यह चीन की ओलंपिक समिति से संचार, प्रचार का एक हिस्सा है. एक बड़े यूरोपीय समाचार पत्र को साक्षात्कार देना यह दिखाने की कोशिश है कि पेंग शुआई के साथ कोई समस्या नहीं है. देखो, पत्रकार ने अपने मनचाहे सवाल पूछे हैं."