दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोशुआ ने हैवीवेट मुकाबले के लिए फ्यूरी की शर्तें स्वीकार की

एंथनी जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है जो उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थी.

Joshua vs Fury  Joshua accepts Fury s terms  Tyson Fury  Anthony Joshua  एंथनी जोशुआ  टायसन फ्यूरी  जोशुआ ने फ्यूरी की शर्तें स्वीकार की  जोशुआ vs फ्यूरी
Anthony Joshua

By

Published : Sep 13, 2022, 7:17 PM IST

लंदन:ब्रिटेन के मुक्केबाजों टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) और एंथनी जोशुआ (Anthony Joshua) के बीच इस साल के आखिर में हैवीवेट मुकाबला होने की संभावना बन गई है. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है जो उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थी. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने कहा, हमें अब फ्यूरी की टीम से जवाब का इंतजार है.

डब्ल्यूबीसी चैंपियन फ्यूरी ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि वह जोशुआ को मुकाबले से प्राप्त होने वाली धनराशि का 40 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं. फ्यूरी ने कहा था, अब उसके पास मुकाबले से हटने का कोई बहाना नहीं है. अब वह यह नहीं कह सकता है कि मैंने उसे कम करके आंका और केवल 20 से 30 प्रतिशत की ही पेशकश की. मैं उसकी टीम को 40 प्रतिशत की पेशकश कर रहा हूं या तो वह इसे स्वीकार कर लें या फिर हट जाएं.

यह भी पढ़ें:अल्कारेज एटीपी और स्वियाटेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर एक पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details