दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जॉन रैम की रोमांचक जीत, वुड्स को मिली निराशा - बीएमडब्ल्यू गोल्फ चैंपियनशिप

स्पेन के गोल्फर जॉन रैम ने रोमांचक प्लेऑफ में डस्टिन जॉनसन को हराकर रविवार को बीएमडब्ल्यू गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता.

Jon Rahm
Jon Rahm

By

Published : Aug 31, 2020, 1:53 PM IST

ओलंपिया फील्ड्स : दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने दस साल बाद सभी चार दौर में ओवर पार का स्कोर किया. डस्टिन जॉनसन ने आखिरी होल में 45 फुट के बर्डी पुट से प्लेऑफ सुनिश्चित किया था. रैम ने अंतिम दौर में 64 का कार्ड खेला और आखिर में जॉनसन के साथ चार अंडर 276 के साथ संयुक्त शीर्ष पर रहे. इसके बाद प्लेऑफ का सहारा लिया गया जिसमें रैम ने जीत दर्ज की.

चिली के जोकिन नीमैन ने भी अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 67 का कार्ड खेला. वह हिदेकी मात्सुयामा (69) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद टोनी फिनाउ का नंबर आता है जिन्होंने अंतिम दौर में 65 का स्कोर बनाया.

ओलंपिया फील्ड्स में केवल इन्हीं पांच खिलाड़ियों ने अंडर पार का स्कोर हासिल किया.

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स

वुड्स ने फिर से लचर खेल दिखाया. उन्होंने 17वें होल में डबल बोगी की और एक ओवर 71 का स्कोर बनाया. यह 2010 में ब्रिजस्टोन गोल्फ टूर्नामेंट के बाद पहला अवसर है जबकि वुड्स ने सभी चार दौर में ओवर पार का स्कोर किया. वह कुल 11 ओवर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details