दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ASIAN WRESTLING CHAMPIONSHIP: फाइनल में कैसिनोव से हारे जितेंद्र, रजत से करना पड़ा संतोष - जितेंदर कुमार

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में जितेंद्र कुमार को दानियार कैसानोव के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उन्हें तजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

SILVER
SILVER

By

Published : Feb 23, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान जितेंद्र कुमार रविवार को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान के गत चैम्पियन दानियार कैसानोव से हार गए जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

जितेंद्र कुमार

फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का करने वाले जितेंद्र को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में कैसानोव से 1-3 से हार मिली.

जितेंदर ने अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला आसानी से जीत लिया. इसके बाद उन्होंने ईरान के मुस्तफा मोहाबाली हुसेनखानी (2-2) और मंगोलिया के सुमियाबजार जांदनबड (2-1) को शिकस्त दी.

जितेंद्र कुमार का एशिया रेंसलिग चैंपियनशिप में प्रदर्शन

वहीं विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक को 86 किग्रा सेमीफाइनल में जापान के शुतारो यामादा से हार का सामना करना पड़ा.

दीपक ने टखने की चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के हसन याजदानी को वॉकओवर दे दिया था और तब से यह उनकी पहली प्रतियोगिता है.

रवि दहिया

ये भी पढ़े- हंगरी ओपन: फाइनल में हारी शरत कमल-जी साथियान की जोड़ी, करना पड़ा रजत से संतोष

अब वे कांस्य पदक के लिए इसा अब्दुलसलाम अब्दुलवहाब अल ओबैदी से भिड़ेंगे.

हीं नूर सुल्तान में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले राहुल ने गैर ओलंपिक 61 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जाहोंगीरमिर्जा तुरोबोव पर 11-9 से जीत हासिल की.

बजरंग पुनिया

लेकिन वे सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के उलुकबेक झोलदोशबेकोव से 3-5 से हार गए. अब वह कांस्य के लिए ईरान के माजिद अलमास दास्तान के सामने होंगे.

इससे पहले एशिया रेसलिंग चैंपियनशिप में ही रवि दहिया ने 57 किग्रा भारवर्ग में तजाकिस्तान के हिकमातुलो वोहिदोव को 10-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था.

वहीं बजरंग पुनिया को फ्रीस्टाइल वर्ग के 65 किग्रा भारवर्ग में जापानी पहलवान ताकुतो ओटोगुरो से 2-10 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details