नई दिल्ली: भारतीय पहलवान जितेंद्र कुमार रविवार को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान के गत चैम्पियन दानियार कैसानोव से हार गए जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का करने वाले जितेंद्र को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में कैसानोव से 1-3 से हार मिली.
जितेंदर ने अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला आसानी से जीत लिया. इसके बाद उन्होंने ईरान के मुस्तफा मोहाबाली हुसेनखानी (2-2) और मंगोलिया के सुमियाबजार जांदनबड (2-1) को शिकस्त दी.
वहीं विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक को 86 किग्रा सेमीफाइनल में जापान के शुतारो यामादा से हार का सामना करना पड़ा.
दीपक ने टखने की चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के हसन याजदानी को वॉकओवर दे दिया था और तब से यह उनकी पहली प्रतियोगिता है.