दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हुए जिन्सन जॉनसन

कतर में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारतीय धावक जिन्सन जॉनसन पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हो गए है. जॉनसन हीट-2 में 10वें पायदान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए.

Jinson

By

Published : Oct 4, 2019, 12:09 PM IST

दोहा (कतर): भारत के स्टार एथलीट जिन्सन जॉनसन शुक्रवार रात जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हो गए.

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जॉनसन हीट-2 में 10वें पायदान पर रहे और प्रतियोगिता से बाहर हो गए. स्पर्धा में भाग ले रहे 43 प्रतिभागियों में वो 34वें नंबर पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए.

1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में जिन्सन जॉनसन

केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉनसन ने 3 मिनट 39:86 सेकेंड का समय निकला और उन्हें निराशा हाथ लगी. भारतीय खिलाड़ी हीट में पहले पायदान पर रहने वाले केन्या के टिमथी चूरूयोट से तीन सेकेंड पीछे रहे.

जॉनसन ने पिछले साल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, लेकिन वो अपने प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा पाए. हालांकि, उन्होंने रेस की शुरुआत बेहतरीन की थी.

भारतीय धावक जिन्सन जॉनसन

रेस में अधिक समय तक वो शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे, लेकिन आखिरी लैप में वो पिछड़ गए और अंत में 10वें पायदान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details