दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिनसन ने अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ किया विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई - आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता

बर्लिन में जारी आईएसटीएएफ प्रतियोगिता में जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर में रजत पदक जीत अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा. वे 35 .24 सेकेंड के समय के साथ अमेरिका के जोशुआ थाम्पसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे.

jinson Jhonson

By

Published : Sep 2, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:52 AM IST

बर्लिन: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन ने रविवार को यहां आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता में 1500 मीटर में रजत पदक जीता और साथ ही 1500 मीटर में अपना राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा. जानसन यहां ओलंपिक स्टेडियम में तीन मिनट 35 .24 सेकेंड के समय के साथ अमेरिका के जोशुआ थाम्पसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे.

जॉनसन ने तीन मिनट 37 . 86 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो केरल के इस धावक ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बनाया था.उनके नाम पर 800 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड (एक मिनट 45 . 65 सेकेंड) भी है. जॉनसन ने इस प्रदर्शन के साथ ही दोहा में 28 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग समय तीन मिनट 36.00 सेकेंड था.

जिनसन जॉनसन

नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन टूटे कई पुराने रिकॉर्ड

जिनसन ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘मुझे नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद थी लेकिन मैंने रजत पदक जीतने की उम्मीद नहीं की थी. मैं अब आगे की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के कोलोराडो जाऊंगा और इसके बाद दोहा में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लूंगा. मैं बेहद खुश हूं लेकिन मेरा लक्ष्य तोक्यो 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना है.’

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details