नई दिल्ली : कजाखस्तान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 भारत के जस्विन एल्ड्रिन नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने लंबी कूद प्रतियोगिता में जस्विन एल्ड्रिन ने सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. इस इवेंट में एल्ड्रिन ने 7.97 मीटर लॉन्ग जंप लगाई है. उन्होंने शुक्रवार 10 फरवरी को क्वालिफाइंग राउंड में 7.93 मीटर लॉन्ग जंप करके रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लंबी कूद के मामले में एल्ड्रिन ने प्रेम कुमार को पीछे छोड़ दिया है. प्रेम कुमार 2016 के सत्र में 7.92 मीटर लंबी छलांग लगाई थी. इसके अलावा साल 2022 में मुरली श्रीशंकर ने भी वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप में इतनी ही लंबी छलांग लगाई थी.
तमिलनाडु के 21 साल के युवा एथलीट जस्विन एल्ड्रिन ने फाइनल मुकाबले में 6 में से केवल दो लीगल जंप लगाई. इनमें एक 7.82 मीटर की रही और दूसरी जंप 7.97 मीटर रही थी. जस्विन एल्ड्रिन बेहद करीब से गोल्ड मेडल चूक गए. यहां चीनी ताईपे के लिन यू-टेंग ने 8.02 मीटर की लॉन्ग जंप लगाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं, चीन के झांग मिंगकुन ने 7.92 मीटर लंबी कूद के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.