दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोटोजीपी: दूसरे क्वालीफायर में मारक्वेज को तीसरा स्थान, देखिए वीडियो - फ्रांको मोरबिडेली

मार्क मारक्वेज ने दूसरे क्वालाफाई सेशन में दूसरे स्थान पर रहे. फाबियो क्वारटारारो ने पहला स्थान हासिल किया.

moto gp

By

Published : May 5, 2019, 11:02 AM IST

जेरेज: होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने दूसरे क्वालाफाई सेशन में तीसरा स्थान हासिल किया है. पहले स्थान पर यामाहा के फाबियो क्वारटारारो और दूसरे स्थान पर उनकी टीम के ही फ्रांको मोरबिडेली रहे.

मार्क मारक्वेज

फाबियो ने 1'36.880 का समय निकाला. फ्रांको उनसे 0.082 सेकेंड पीछे रहे तो वहीं मारक्वेज 0.090 सेकेंड पीछे रहे.

देखिए वीडियो

जॉर्ज लोरेंजो भी अच्छा कर रहे थे लेकिन दूसरे टर्न पर टकराव के कारण उनके तीन मिनट जाया हो गए और वह 11वें स्थान पर खिसक गए.

ये पढ़ें : अमेरिकी कोच को यौन शोषण के अपराध में 180 साल की सजा

मारक्वेज ने कहा, "मैं पहली पंक्ति में आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. आमतौर पर हम यहां थोड़ा संघर्ष करते हैं. सबसे अहम बात यह है कि हमने कल की रेस के लिए अच्छे से तैयारी कर ली है. हमें बस थोड़ा तापमान को देखना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details