अपिया (सामोआ) : 67 किलोग्राम भारवर्ग में 16 साल के जैरेमी ने स्नैच वर्ग में यूथ वर्ल्ड, एशियाई और राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के रिकॉर्ड तोड़े और 136 किलोग्राम का भार उठाया.
अप्रैल में चीन में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में भी जैरेमी ने यूथ वर्ल्ड और एशियाई रिकार्ड बनाया था और तब उन्होंने 134 किलोग्राम भार उठाया था. मिजोरम का यह खिलाड़ी हालांकि क्लीन एंड जर्क में विफल रहा और इसलिए कुल स्कोर में बाकी खिलाड़ियों से मात खा गया.
6 पदक अपने नाम किए हैं
इस चैम्पियनशिप के अंक टोक्यो ओलम्पिक-2020 की फाइनल रैंकिंग में शामिल किए जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि इस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और 6 पदक अपने नाम किए हैं जिनमें से चार स्वर्ण और दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए.
WC 2019 : 23 साल बाद दुनिया को मिलेगा नया विश्व विजेता
राष्ट्रीय चैम्पियन अचिंता शेयुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 305 किलोग्राम का भार उठाया. वो जूनियर खिताब जीतने में भी सफल रहे. महिला वर्ग में 76 किलोग्राम भारवर्ग में मनप्रीत कौर ने कुल 207 किलो का भार उठाया और पीला पदक हासिल किया.