ताशकंद: भारत के युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 67 किग्रा स्पर्धा में तीन असफल प्रयास करने के कारण आठवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा.
युवा वर्ग का विश्व और एशियाई रिकार्ड अपने नाम करने वाले 18 साल के इस भरोत्तोलक ने इस ओलंपिक क्वालीफायर स्पर्धा के स्नैच में 139 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 163 किग्रा भार के साथ कुल 302 किग्रा का वजन उठाया.
धोनी अपनी कप्तानी में आपको पूरी आजादी देते हैं : मोइन अली
लगभग 16 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग रहे जेरेमी ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में आसानी से 135 किग्रा का भार उठाया जबकि दूसरे प्रयास में 139 किग्रा का भार उठाने से चूक गए. उन्होंने हालांकि तीसरे प्रयास में इस भार को उठा लिया. अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किलो कम भार उठाने के बाद वह इस वर्ग में छठे स्थान पर रहे.
उन्होंने क्लीन एवं जर्क के पहले प्रयास में ही 163 किग्रा का भार उठा लिया. उन्होंने इसके बाद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किग्रा ज्यादा 168 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया लेकिन इसमें विफल हो गए. वह तीसरे प्रयास में भी इस भार को उठाने में नाकाम रहे.