दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेहान ने जीती तीसरी रेस, एशियाई एफ थ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंचे - जेहान

मुंबई फाल्कन्स के लिए रेस करने वाले जेहान ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी और अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

Jehan Daruvala
Jehan Daruvala

By

Published : Feb 7, 2021, 10:16 PM IST

अबुधाबी : भारतीय रेसर जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां फॉर्मूला थ्री एशियाई चैंपियनशिप के तीसरे दौर का अंत जीत के साथ किया जिससे वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

प्रत्येक रेसर को सप्ताहांत टायर के दो सेट का इस्तेमाल करने की इजाजत थी और जेहान ने अपने नए टायर सप्ताहांत की अंतिम रेस के लिए रखे.

मुंबई फाल्कन्स के लिए रेस करने वाले जेहान ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी और अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

फाल्कन्स के ही कुश मैनी भी आठवें स्थान पर रहे जिससे टीम ने अतिरिक्त अंक हासिल किए.

जेहान दूसरी रेस के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन इस जीत की बदौलत दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब चैंपियनशिप में दो दौर में छह रेस बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details