दिल्ली

delhi

जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

By

Published : Dec 6, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:33 PM IST

भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

Jehan Daruvala
Jehan Daruvala

देखिए वीडियो

साखिर (बहरीन) : भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

फॉर्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.

जेहान दारूवाला

रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए.

जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फॉर्मूला टू रेस जीत ली.

उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे.

जेहान ने कहा, "मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधाएं नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो."

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details