दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई - Neeraj Chopra Latest news

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Neeraj Chopra, Tokyo Olympics 2020
Neeraj Chopra

By

Published : Jan 29, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:10 AM IST

नई दिल्ली: कोहनी की चोट से उबरकर भारत के जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार कमबैक किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया.

इस इवेंट में भारत के रोहित यादव सहित पांच प्रतिभागी शामिल थे. उन्होंने 77.61 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा फ्रांस के अन्य तीन प्रतिभागी 70 मीटर तक भी नहीं पहुंच सके.

टोक्यो ओलंपिक 2020

चोट के बाद नीरज का यह पहला इवेंट था, जिसमें उन्हें ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद थी. इस चोट के कारण नीरज को सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह इवेंट मान्यता प्राप्त इंटरनैशनल इवेंट था, जिसके चलते ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन भी हो गया.

नीरज चोपड़ा

नीरज ने ट्वीट किया, '87.86 मीटर, कंपीटिशन मोड में वापसी से काफी अच्छा लग रहा है. आप सभी की शुभकामनाओं और हमेशा सपॉर्ट के लिए सभी का धन्यवाद, जय हिंद.'

बता दें कि नीरज आखिरी बार अगस्त-2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में खेले थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था.

कोहनी की चोट के कारण वह पिछले साल ज्यादातर इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह नेशनल ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन एएफआई ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार होने में थोड़ा और समय दिया.

नीरज चोपड़ा सर्जरी के बाद

चोपड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों और पिछले साल हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. पिछले साल 19 सितंबर को सर्विसेस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद से ही उन्होंने किसी चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया है.

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

वे दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम में प्रशिक्षण ले रहे थे, इसी दौरान उन्हें अपनी कोहनी की चोट का पता चला. चोट की वजह से ही वे इस साल सितंबर में दोहा में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी नहीं खेल सके थे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details