दोहा : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान की चुनौती थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. इसके बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने जीत हासिल की.
क्रोएशिया के लिए पेरिसिक ने किया गोल
जापान के खिलाफ मैच के 55वें मिनट में इवान पेरिसिक ने क्रोएशिया के लिए पहला गोल किया. उन्होंने हेडर के जरिये शानदार गोल किया. पेरिसिक के गोल से जापान और क्रोएशिया 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं.
हाफ टाइम तक जापान 1-0 से आगे
पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के खिलाफ जापान ने हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना ली है.
माइडा ने किया जापान का पहला गोल
हाफ टाइम से ठीक पहले 43वें मिनट में जापान के डेजेन माइडा ने गोल दाग अपनी टीम को क्रोएशिया पर 1-0 की बढ़त दिला दी है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
जापान:गोंडा; तोमियासु, योशिदा, तनिगुची; इटो, एंडो, मोरिटा, नागाटोमो; दून, माइडा, कामदा.
फीफा वर्ल्ड कप में जापान का रिकॉर्ड
जापान ने कभी भी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सका है.
1998 - ग्रुप स्टेज
2002 - प्री-क्वार्टर फाइनल
2006 - ग्रुप स्टेज