दोहा (कतर) : युवा खिलाड़ी फुलर के 81वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत कोस्टा रिका ने रविवार को फीफा विश्व कप मुकाबले में जापान को 1-0 से हरा दिया जिससे ग्रुप ई में दोनों टीमों के दो मैचों से तीन तीन अंक हो गए हैं. फुलर ने डिफेंस की गलती का फायदा उठाया और 18 मीटर की दूरी से नेट में शॉट लगाया जो जापान के गोलकीपर शुईची गोंडा की ऊंगलियों के ऊपरी हिस्सों को छूता हुआ नेट में पहुंचा.
मुकाबले के हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले का हाफ टाइम हो चुका है और दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं. जापान को कोस्टा रिका की टीम कड़ी टक्कर दे रही है. बॉल पजेशन के मामले में कोस्टा रिका की टीम जापान से बेहतर रही है. कोस्टा रिका का बॉल पजेशन 58 प्रतिशत और जापान का 42 प्रतिशत रहा है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
कोस्टा रिका :केलर नावास, ऑस्कर डुआर्टे, ब्रायन ओविडो, फ्रांसिस्को कैल्वो, केंडल वास्टन, कीशर फुलर, सेलसो बोर्गेस, गेर्सन टोरेस, येल्तसिन तेजेदा, एंथोनी कॉन्ट्रेरास, जोएल कैंपबेल.
जापान :शुइचि गोंडा, मिकी यमाने, कोउ इताकुरा, यूटो नागाटोमो, माया योशिदा (कप्तान), वतारू एंडो, रित्सु डोन, हिदेमासा मोरिता, दाइची कामादा, यूकी सोमा, अयासे यूएदा.
टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में चार बार की चैंपियन जर्मनी पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद जापान की निगाहें ग्रुप ई में कोस्टा रिका के खिलाफ जीत दर्ज कर नॉकआउट चरण में जगह बनाने पर लगी होंगी.
कोस्टा रिका को शुरूआती मैच में स्पेन से 0-7 से हार मिली थी जिससे आज जापान से हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. कोस्टा रिका को अपने अंतिम मैच में जर्मनी से भिड़ना है और जापान का सामना स्पेन से होगा.