ओसाका: एचएस प्रणय (HS Prannoy) को शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन (Chou Tien chen) से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. जिससे जापान ओपन (Japan Open) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई.
इस 30 साल के भारतीय खिलाड़ी ने आखिर तक हार नहीं मानी लेकिन चाउ ने भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती. एक घंटा 20 मिनट तक चले इस मैच में 21-17, 15-21, 22-20 से जीत दर्ज की. बाकी खिलाड़ियों के जल्दी बाहर होने के बाद भारत की उम्मीदें प्रणय पर ही टिकी थी.
पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की तथा तीसरे और निर्णायक गेम में भी आखिरी क्षणों तक खुद को मुकाबले में बनाए रखा. इस मैच से पहले पिछले दो मैचों में चाउ पर जीत दर्ज करने वाले प्रणय ने पहले गेम में शुरू से दबदबा बना दिया था और एक समय वह 12-8 से बढ़त पर थे.
यह भी पढ़ें:US Open में विलियम्स बहनों के लिए बदले गए नियम, जानिए क्यों
चाउ ने हालांकि प्रणय की गलतियों का फायदा उठाया और जल्द ही 15-14 से आगे हो गए. प्रणय ने चाउ के बैकहैंड को फिर से नेट पर खेला जिससे ताइपे के खिलाड़ी के पास तीन गेम प्वाइंट आ गए. उन्होंने क्रॉस कोर्ट रिटर्न से यह गेम अपने नाम किया.