दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जापान खेलों के आयोजन को लेकर 'पसोपेश' में है: ओलंपियन यामागुची - जापान सरकार

यामागुची ने जापान की एक समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, "हम एक ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, जहां अब हम रुक भी नहीं सकते. अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें नुकसान होगा और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो भी हमें बहुत नुकसान होगा."

Japan is in confusion to organize Olympics says Olympian yamaguchi
Japan is in confusion to organize Olympics says Olympian yamaguchi

By

Published : Jun 4, 2021, 4:42 PM IST

टोक्यो: जापान की सबसे प्रसिद्ध ओलंपियनों में से एक और जापानी ओलंपिक समिति की कार्यकारी सदस्य काओरी यामागुची का मानना है कि जापान कोविड-19 महामारी के दौरान टोक्यो खेलों के आयोजन को लेकर 'पसोपेश' में है.

शुक्रवार को प्रकाशित एक संपादकीय में यामागुची ने मुखर होकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC), सरकार और स्थानीय आयोजक जापानी जनता के ओलंपिक के व्यापक विरोध की अनदेखी कर रहे हैं.

अलग-अलग जनमत संग्रहों में जापान की 50 से 80 प्रतिशत जनता ने ओलंपिक आयोजन के खिलाफ मतदान किया है.

यामागुची ने जापान की एक समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, "हम एक ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, जहां अब हम रुक भी नहीं सकते. अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें नुकसान होगा और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो भी हमें बहुत नुकसान होगा."

उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा है कि आईओसी के लिए जापान की जनता की राय कोई मायने नहीं रखती है."

त्सुकुबा विश्वविद्याल में पढ़ाने वाली यामागुची ने 1988 ओलंपिक में जूडो में कांस्य पदक जीता था और वह पूर्व विश्व चैम्पियन है.

उन्होंने सवाल किया, "ये ओलंपिक क्यों और किसके लिए होगा. इस आयोजन का स्तर पहले ही कम हो गया है और मुझे लगता है कि हम इसे रद करने के मौके चूक गए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details