जापान ने चीन को 2-1 से हराकर मारी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री - चीन महिला हॉकी टीम
जापान की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. जापान की टीम ने सेमीफाइनल में चीन को धूल चटाकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. जापान ने चीन को 2-1 से हराया.
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच जापान बनाम चीन के बीच हुई. जापान की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 2-1 से धूल चटा दी. इस मैच में जीत के साथ ही जापान की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि चीन की टीम का सफर इस टूर्नामेंट से हार के साथ बाहर होकर खत्म हो गया है. अब जापान की टक्कर फाइनल में भारत के साथ होने वाली है.
जापान ने चीन को मात देकर फाइनल में बनाई जगह महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल जापान और चीन के बीच में खेला गया. इस मैच में जापान ने चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ये मैच शुरू से ही कांटेदार रहा. चीन ने पहले हाफ से ही अपना दबदवा कायम रखा और मैच के 11वें मिनट में Tiantian Luo ने पहला गोल कर चीन को 1-0 से आगे कर दिया.
जापान को काफी ड्रामे के बाद आखिरकार एक गोल नसीब हुआ. जापान की तरफ से Kana Urata ने मैच के 34वें मिनट में गोल करने का प्रयास किया लेकिन बॉल गोल पोस्ट के पोल से टकराकर बाहर आ गई. इसके बाद रेफरल लिया गया और जापान के खाते में पहला गोल दर्ज हो गया. इसके दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर आ गईं.
इस कांटे के मुकाबले में जापान के लिए Suzuki Miyu ने मैच के 44वें मिनट में दूसरा गोल दागा. ये दोनों टीमें तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक 2-1 की बराबरी पर आ गया. इसके बाद चीन ने मैच के अंतिम समय में अपने गोलकीपर को मैदान से बाहर किया और एक ग्राउंड प्लेयर को अंदर लेकर आए.
इसके बाद चीन को अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाई और मैच 2-1 से हार गई. इसके साथ ही चीन का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया जबिक जापान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब फाइनल में जापान की टक्कर भारत से हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं और दूसरे सेमीफाइनल में कोरिया के साथ खेल रही है.