दिल्लीःदुनिया के सबसे तेज धावक और 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन उसैन बोल्ट के खाते से करोड़ों रुपए रातों रात गायब हो गए. उनका रुपया जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़ा था. बोल्ट के वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट के साथ 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपए) का फ्रॉड हुआ है. यह उनकी अब तक की कमाई थी. इसमें उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन का रुपया था. वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट को 11 जनवरी को फ्रॉड का पता चला है.
वहीं, कंपनी की ओर से भी बयान आया है. कंपनी ने 12 जनवरी को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उनके पूर्व कर्मचारी ने कंपनी में फ्रॉड किया है. रिकवरी के लिए कंपनी कानून की मदद ले रही है. कंपनी रिकवरी के लिए कड़े कदम उठा रही है. इस फ्रॉड में उसैन बोल्ट के अलावा भी अन्य लोगों के अकाउंट भी शामिल हैं. उधर उसैन बोल्ट अब इस मामले को अदालत में ले जाने की कानूनी जानकारी ले रहे हैं. फ्रॉड के बाद बोल्ट के खाते में सिर्फ 12 हजार डॉलर (करीब 10 लाख) रह गया है.