जयपुर:राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 मार्च को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) द्वारा भारत में पहली बार लॉन्च किए गए ड्रिबल-ए-थॉन की धूम होगी. आयोजकों ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये एक ऐसा बास्केटबॉल चैलेंज इवेंट है, जिसमें छह साल से अधिक आयु के प्रतिभागी एक किलोमीटर के कोर्स पर बास्केटबॉल को ड्रिबल करने की चुनौती का सामना करेंगे.
भारत में पहली बार हो रही इस इवेंट की शुरूआत 29 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई थी. चंडीगढ़ में इस इवेंट के लिए 4000 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे थे.
इसके बाद ये इवेंट जयपुर पहुंचा है, जहां बापूनगर में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मैदान पर इसका आयोजन होगा. बॉलीवुड अभिनेत्री और एंकर शिबानी दांडेकर इस आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगी और इस दौरान वो फैन्स से ऑनग्राउंड इंटरैक्शन करेंगी.
आयोजकों के मुताबिक इवेंट के लिए जयपुर चरण के लिए मंगलवार तक तकरीबन 3500 पंजीकरण किए जा चुके हैं और चूंकी अभी इवेंट में चार दिन बाकी हैं, तो ऐसे में आशा है कि जयपुर चरण पंजीकरण के मामले में चंडीगढ़ को पीछे छोड़ देगा.