जयपुर.4 साल बाद अपने होम कोर्ट पर अपने होम ऑडिएंस के बीच खेलते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को 38-35 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही जयपुर प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर आ गया है. टीम की 11 मैच में ये 7वीं जीत है. हालांकि, टीम के कप्तान सुनील और मुख्य रेडर अर्जुन महज तीन अंक से मिली जीत के मार्जिन से खुश नहीं दिखे. जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले के फर्स्ट हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस पर भारी भरकम बढ़त बना रखी थी. पहले हाफ में स्कोर 27-8 था, लेकिन दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने वापसी करने की कोशिश करते हुए 27 पॉइंट बटोरे. जबकि दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथ केवल 11 अंक ही लगे, लेकिन दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी तेलुगू टाइटंस को तीन अंक से शिकस्त मिली.
अपनी इस हार पर तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने अपनी टीम के डिफेंस पर नाखुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 11 मैच को उठाकर देख लीजिए अधिकतर मैच में हाफ टाइम तक एक-एक टैकल हो रहा है. रेडर एक या दो पॉइंट के बाद टैकल होगा ही. ऐसे में टीम के डिफेंस को इंप्रूव करना होगा. वहीं, जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने कहा कि केवल 3 पॉइंट से जीतना अच्छा नहीं था. हाफ टाइम के बाद पूरी टीम से बहुत सारी गलतियां हुई है, लेकिन शनिवार के मैच में कोशिश करेंगे कि वो गलतियां न हो और अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.