पटना : जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में विजयी शुरुआत करते हुए पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराकर लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. जयपुर की चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वे 20 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. पटना की चार मैचों में ये दूसरी हार है और वे 11 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले हाफ के बाद 15-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए तीन बार की चैंपियन पटना को उसके घर में करारी मात दी.