ऑस्ट्रिया: नस्लवाद के खिलाफ छिड़ी लड़ाई के बाद बाकि सभी खेलों की तरह एफ 1 में भी 'टेक अ नी' प्रोटेस्ट को बढ़ावा मिला. जहां एक तरफ से सभी ड्राइवर्स इस प्रोटेस्ट का हिस्सा थे तो वहीं एक ड्राइवर्स का तबगा इस प्रोटेस्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहता था.
टीम मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिलटन ने बाकि के सभी ड्राइवर्स के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्होंने किसी के पास से एक भी शब्द नहीं सुना.
हैमिल्टन ने कहा, "नस्लवाद के बारे में किसी अन्य टीम ने एक भी बात नहीं कही है. जहां तक मैंने देखा कि रेड बुल के मैकेनिक ने घुटने टेके थे जो उन्होंने अच्छा किया."
हैमिल्टन ने कहा, "आप फरारी को देखें, उनके अंदर हजारों की संख्या में लोग काम कर रहे हैं. और मैंने उनसे एक शब्द भी नहीं सुना है कि वो खुद को जवाबदेह ठहराएं."