दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नवीन नहीं कृष्णा हुए हैं होम क्वारंटीन, साई ने सुधारी गलती - COVID cases wrestling

साई ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, "कृष्णा (125 किलोग्राम) का राष्ट्रीय शिविर में पहुंचने पर कराया गया आरटीपीसीआर टेस्ट जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अब डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. उनकी हालत स्थिर है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. उनके घर में क्वारंटीन रहने को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने भी अपनी मंजूरी दे दी है."

SAI
SAI

By

Published : Sep 10, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बुधवार रात को अपनी गलती सुधारते हुए बताया कि पुरुष कुश्ती खिलाड़ी नवीन को नहीं बल्कि कृष्णा को डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन होने की सलाह दी है.

साई ने मंगलवार शाम ट्वीट करते हुए बताया था कि राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिए सोनीपत पहुंचे पहलवान नवीन जिनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है, लेकिन रात को साई ने अपने व्हॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से ये जानकारी दी की उन्होंने खिलाड़ी का नाम गलत ट्वीट कर दिया था और जिस खिलाड़ी को डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी और होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है वो 125 किलोग्राम भारवर्ग के कृष्णा हैं.

SAI का लोगो

राष्ट्रीय शिविर के लिए साई के सोनीपत सेंटर पहुंचने के बाद अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट कराने पर नवीन, कृष्णा और दीपक पुनिया के टेस्ट पॉजिटिव आए थे. दीपक को भी इससे पहले होम क्वारंटीन कर दिया गया था और अब कृष्णा को भी कर दिया गया है.

साई ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, "कृष्णा (125 किलोग्राम) का राष्ट्रीय शिविर में पहुंचने पर कराया गया आरटीपीसीआर टेस्ट जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अब डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. उनकी हालत स्थिर है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. उनके घर में क्वारंटीन रहने को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने भी अपनी मंजूरी दे दी है."

वहीं साई ने अपनी गलती मानते हुए व्हॉट्सएप ग्रुप पर लिखा है, "एक गलती हुई है. हमने नाम गलत लिख दिया था. कृष्णा को अस्पताल से छुट्टी मिली है. गलती के लिए माफी. हमने ट्वीट बदल दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details