दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली शूटिंग विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज हुआ कोविड से संक्रमित - sports news

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, "विश्व कप शुरू होने से पहले एक निशानेबाज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है. उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है."

ISSF world cup: top shooter gets COVID positive before the start of the event
ISSF world cup: top shooter gets COVID positive before the start of the event

By

Published : Mar 19, 2021, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: ISSF विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का कोविड-19 परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अभी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.

निशानेबाज की पहचान उजागर नहीं की गई है.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, "विश्व कप शुरू होने से पहले एक निशानेबाज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है. उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है."

इस निशानेबाज के साथियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण हालांकि नेगेटिव आया है.

शूटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली बंदूक

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

इस निशानेबाज का पहले हवाई अड्डे और बाद में गुरुवार को फिर से परीक्षण किया गया था.

NRAI अधिकारी ने कहा कि निशानेबाज में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वो निशानेबाजी रेंज में नहीं आया था.

टूर्नामेंट शुक्रवार से डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में शुरू होगा. कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित 53 देशों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details