नई दिल्ली: युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका गंवाया दिया जबकि विजयवीर सिद्धू ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में शुक्रवार को पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल वर्ग में रजत पदक जीता. 18 वर्षीय भानवाला के पास व्यक्तिगत कोटा हासिल करने का मौका था लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने यह मौका गंवा दिया.
इस बीच, सिद्धू ने 40 शॉट के फाइनल मैच में 26 का स्कोर किया. पोलेंड के पीटर ओलेस्क ने भी समान स्कोर किया जिसके बाद शूटऑफ में सिधू ने एक शॉट जबकि पीटर ने चार शॉट का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता और सिद्धू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भारतीय टीम ने नवंबर 2019 में क्वालीफिकेशन पीरियड में 15 ओलंपिक कोटा लिए जिसमें दो पुरुष स्कीट और अन्य 13 कोटा राइफल तथा पिस्टल स्पर्धा में हासिल किया.
भारत को 25 मीटर रेपिड पिस्टल इवेंट में कोटा हासिल नहीं हुआ है. हालांकि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भनवाला के पास व्यक्तिगत कोटा हासिल करने का मौका था. लेकिन इस मौके को गंवाने के बाद उन्हें अब 31 मई को आईएसएसएफ के आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.