नई दिल्ली:निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीता, जिससे भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
बता दें, अंजुम स्वर्ण पदक के मैच में डेनमार्क की रिक्के मेंग इब्सेन से 12-16 से हार गईं. विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम ने गुरुवार को 600 में से 587 के स्कोर के साथ 60 निशानेबाजों में चौथे स्थान पर रहते हुए शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया था. क्वॉलिफिकेशन के दूसरे चरण में वह 406.5 अंक के साथ इब्सेन (411.4) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. अंजुम ने इस प्रतिद्वंद्वी को इसके बाद फाइनल में कड़ी चुनौती दी, लेकिन डेनमार्क की इस खिलाड़ी के पार नहीं पा सकीं.
यह विश्व कप में अंजुम का दूसरा व्यक्तिगत रजत पदक है. स्वप्निल, दीपक कुमार और गोल्डी गुर्जर की पुरुषों की भारतीय टीम ने 3पी टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. भारतीय तिकड़ी क्वॉलीफाइंग के दो चरण में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची. लेकिन उन्हें क्रोएशिया से 7-17 से हार का सामना करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूक्रेन ने कांस्य पदक जीता.