नई दिल्ली : भारतीय महिला निशानेबाजों ने गुरुवार को यहां 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीतकर आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में देश का दबदबा बरकरार रखा.
प्रतियोगिता के सातवें दिन हंगरी की टीम पुरुषों की राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल से हट गयी क्योंकि उसके खिलाड़ियों को सीनियर निशानेबाज पीटर सिडी के साथ बाइपॉड को लेकर अंदरूनी विवाद पैदा हो गया. इस कारण यह स्पर्धा शुक्रवार तक स्थगित कर दी गयी. भारत का सामना अब तीसरे स्थान के अमेरिका से होगा.
भारत की चिंकी यादव, मनु भाकर और राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में कुल 17 का स्कोर बनाया और पोलैंड की इवोना वावरजोनोवस्का, युलिता बोरेक और एग्निस्का कोरेज्वो को आसानी से हराया. पोलैंड की टीम ने केवल सात का स्कोर बनाया.
सरनोबट ने बाद में कहा, "व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में अगर हम गलतियां करते हैं तो हम अंक गंवाते हैं. लेकिन यहां हम अधिक जिम्मेदारी महसूस करते है."
इससे एक दिन पहले यादव, भाकर और सरनोबट ने इस स्पर्धा के व्यक्तिगत मुकाबले में तीनों पदक जीते थे.