नई दिल्ली: पिछले महीने एनआरएआई ने इस साल के पहले राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजों के लिए संयुक्त आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 57 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 15 निशानेबाज भी शामिल हैं. टूर्नामेंट शनिवार से डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो रहा है.
स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख रनिंदर ने टूर्नामेंट के पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ''कोविड-19 महामारी के बाद ये भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है और हम अन्य देशों के लिये उदाहरण पेश कर सकते हैं जबकि वे यहां से सीख सकते हैं.''
रनिंदर ने उम्मीद जतायी कि देश आगामी टूर्नामेंट में कोटा हासिल करने वाले निशानेबाजों की संख्या भी बढ़ा सकता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''संभावना है कि हम 16 कोटा हासिल कर लें.''
पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाज अनीश भानवाला हालांकि कोटा धारी नहीं है लेकिन अपनी ऊंची रैंकिंग की बदौलत उनके पास कट हासिल करने का मौका है लेकिन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक उन्हें निश्चित रूप से टोक्यो ओलंपिक का कोटा पक्का करवा देगा.
ये भी पढ़ें- मुक्केबाजी : गौरव, सोनिया ने बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में की विजयी शुरुआत
करीब 53 देशों ने अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि की है जिसमें कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, युक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट के लिए किसी भी दर्शक को रेंज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस टूर्नामेंट में रैंकिंग अंक होंगे जो भानवाला जैसे निशानेबाजों को ओलंपिक कोटा दिलाने में मदद कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ''सामाजिक दूरी के नियम के अनुसार और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को अनुमति नहीं होगी.'' टूर्नामेंट में भाग लेने वाले निशानेबाजों को तीन कोविड-19 जांच से गुजरना होगा.