दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप रद -  अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 की वजह से दिल्ली आयोजन समिति ने राइफल/पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद करने का फैसला किया गया है.

ISSF
ISSF

By

Published : Apr 7, 2020, 9:08 AM IST

नई दिल्ली:भारत की राजधानी में दो चरणों में होने वाला निशानेबाजी वर्ल्ड कप रद कर दिया गया है. भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

भाटिया ने से मीडिया से कहा, “नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट रद कर दिया गया है. मुझे नहीं लगता कि इस साल यह टूर्नामेंट हो पाएगा. नई दिल्ली-2020 वर्ल्ड कप रद कर दिया गया है.”

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राइफल और पिस्टल और शॉटगन चरण रद कर दिए गए हैं.

निशानेबाजी विश्व कप

बयान के मुताबिक, “कोविड-19 की वजह से दिल्ली आयोजन समिति ने राइफल/पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद करने का फैसला किया गया है. यह दोनों विश्व कप नई दिल्ली में होने थे. राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 13 मई के बीच होना था जबकि शॉटगन विश्व कप 20 से 29 मई के बीच खेला जाना था.”
इसके अलावा 22 जून से तीन जुलाई के बीच खेला जाने वाला बाकु विश्व कप भी रद कर दिया गया है.

इससे पहले जून में म्युनिख में होने वाला विश्व कप पहले ही रद हो चुका है. कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने के बाद से ही एनआरएआई पर दबाव था कि दिल्ली विश्व कप रद्द कराने के लिए आईएसएसएफ से कहे.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण खेल जगत बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ये साल खेल जगत के लिए काफी अहम था. इस साल कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स का आयोजन होना था. साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक होना था, जिसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. ओलंपिक होने के कारण कई क्वालिफाइंग इवेंट भी होने थे, उन सबको भी रद कर दिया गया है.

इसके अलावा भी क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी, एथलेटिक्स के कई टूर्नामेंट रद किए जा चुके है. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल होने के कारण साल 2021 में होने वाले कई टूर्नामेंट की तारीखों को बदलने का विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details