रियो डी जनेरियो :रियो डी जनेरियो में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारत ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. भारतीय ओलंपियन और निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन ने इवेंट के फाइनल में 252.2 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया. यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है. कांटे के मुकाबले में फ्रांस की ओसिएने मुलर 251.9 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में चीन की जियाले झांग ने 229 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर रहीं.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) मीडिया ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एलावेनिल की जीत की खबर साझा की. रियो इवेंट 18 से 27 नवंबर को दोहा, कतर में फाइनल से पहले राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप होगा. भारतीय शूटरों ने चीन के हांगझू में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए रियो विश्व कप को छोड़ने का फैसला किया है