नई दिल्ली: भारत के सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये.
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज चौधरी आखिरी निशाने पर ईरान के जावेद फोरोघी से पिछड़ गये. फोरोघी विश्व रैंकिंग में 107वें स्थान पर है.
फोरोघी के पास आखिरी निशाना लगाने के लिए सिर्फ 14 सेकेंड का समय था लेकिन उन्होंने 10.5 अंक बटोरे जबकि चौधरी आखिरी प्रयास में सिर्फ 9.8 बना सके.