दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NRAI को मिली राहत की सांस, अगस्त तक ओलंपिक चार्टर का करना होगा पालन

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने फिलहाल दिल्ली में होने वाले 2020 विश्व कप को स्थानांतरित करने का फैसला नहीं लिया है और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के लिए इस साल के अगस्त तक ओलंपिक चार्टर का पालन करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

आईएसएसएफ

By

Published : Mar 28, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 5:59 AM IST

हैदराबाद: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) से अस्थायी राहत मिल गई है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय शूटिंग संगठन ने दिल्ली में होने वाले 2020 विश्व कप को स्थानांतरित करने का फैसला नहीं लिया है.

हालांकि, आईएसएसएफ ने एनआरएआई के लिए इस साल के अगस्त तक ओलंपिक चार्टर का पालन करने की समय सीमा तय की है, जिसमें नाकाम रहने पर इस टूर्नामेंट को भारत से कहीं और ले जाया जाएगा.

आईएसएसएफ ने पिछले सप्ताह अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान भारत के अनुरोध पर तय समय सीमा को आईओसी के निर्देशों के अनुरूप अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

देखिए वीडियो

एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह जो की आईएसएसएफ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने मीडिया को बताया,"हमने ओलंपिक चार्टर का पालन करने के लिए समय मांगा था और हमें ये मिल गया है."

ये स्थिति फरवरी में होने वाले विश्व कप के लिए मेजबान के रूप में एनआरएआई की ओर से दो पाकिस्तानी निशानेबाजों का वीजा सुनिश्चित नहीं करा पाने से बनी है.

चूंकि भारत ओलंपिक चार्टर का पालन करने में असफल रहा था तो आईओसी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में भारत की ओलंपिक योग्यता को रद्द कर दिया था, जिसमें पाकिस्तानी निशानेबाजों को शामिल होना था.

इसके बाद, आईओसी ने भारत को किसी भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने से तब तक के लिए निलंबित कर दिया जब तक वे ओलंपिक चार्टर का पालन करने की 'लिखित गारंटी' नहीं देता है.

Last Updated : Mar 29, 2019, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details