दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण दिल्ली में होने वाला ISSF विश्व कप हुआ स्थगित - आईएसएसएफ विश्व कप

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, "इस समय पूरे विश्व में फैली स्थिति को देखते हुए कई देशों की सरकारों ने बचाव के उपाये अपनाए हैं, लेकिन साथ ही ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलड़ियों को बराबर का मौका दिया जाना चाहिए.'

ISSF
ISSF

By

Published : Mar 6, 2020, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कोरोनावायरस के कारण शुक्रवार को भारत की राजधानी में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप को स्थगित कर दिया गया.

कोरोनावायरस से प्रभावित खेल

एनआरएआई ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) को भेजे अपने प्रस्ताव में विश्व कप को दो अलग स्पर्धाओं में- राइफल और पिस्टल में आयोजित कराने की मांग की है जिसमें एक तिथी पांच से 12 मई और एक तारीख दो से नौ जून प्रस्तावित रखी है.

आईएसएसएफ ने कहा है कि उसने अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) से निशानेबाजी के ओलम्पिक क्वालीफिकेशन पीरियड को बढ़ाने की मांग की है.

फाइल फोटो

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, "इस समय पूरे विश्व में फैली स्थिति को देखते हुए कई देशों की सरकारों ने बचाव के उपाये अपनाए हैं, लेकिन साथ ही ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलड़ियों को बराबर का मौका दिया जाना चाहिए, इसलिए आईएसएसएफ ने आईओसी से निशानेबाजी में ओलम्पिक क्वालीफिकेशन पीरियड को बढ़ाने की मांग की है.

मनु भाकर के साथ सौरभ चौधरी

बयान के मुताबिक, "अगर आईओसी हमारी मांग को मान लेती है तो म्यूनिख, जर्मनी, बाकु और अजरबेजान में होने वाली विश्व कप ओलम्पिक क्वालीफिकेशन को प्रभावित करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details