दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF Junior World Cup: भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराया - अभिनव साव न्यूज़

भारतीय निशानेबाज रुद्रांक बालासाहेब पाटिल ने बुधवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हमवतन अभिनव साव को हराया, जिससे भारत ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की पुरुष 10 मीटर राइफल स्पर्धा में शीर्ष दो स्थान हासिल किए.

ISSF Junior World Cup  ISSF  India beat Germany  आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप  10m Air Rifle Competition  Rudrank Balasaheb Patil  Abhinav Shaw  आईएसएसएफ  भारत ने जर्मनी को हराया  10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता  रुद्रांक बालासाहेब पाटिल  अभिनव शॉ
ISSF Junior World Cup

By

Published : May 11, 2022, 4:42 PM IST

Updated : May 11, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्ली:भारत ने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में 2-1 से जीत दर्ज की, रुद्रांक बालासाहेब पाटिल ने स्वर्ण और अभिनव शॉ ने 17-13 के कड़े मुकाबले में रजत पदक अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने बुधवार की सुबह लगातार अच्छी निशानेबाजी की, पहले आठ-सदस्यीय अंतिम चरण से आगे बढ़ने और फिर स्वर्ण पदक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इससे पहले, मंगलवार को प्रतियोगिता के पहले दिन रुद्रांक ने भी क्वॉलीफिकेशन चरण में 627.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिससे तीन भारतीय, शीर्ष आठ में पहुंच गए. पार्थ मखीजा ने दोनों के साथ क्वॉलीफाइंग राउंड में अपना पांचवां स्थान हासिल किया. लेकिन बुधवार की सुबह रुद्रांक की रही, जिन्होंने दो दिन की शूटिंग के दौरान प्रतियोगिता के तीनों चरणों में अपना दबदबा बनाया. फाइनल में अभिनव ने शुरू में मजबूत शुरुआत की, पहले तीन शॉट्स के बाद 4-2 से आगे हो गए.

यह भी पढ़ें:Uber Cup 2022: सिंधु नहीं दिखा पाईं कमाल, भारत को दक्षिण कोरिया ने 5-0 से हराया

हालांकि, रुद्रांक ने जल्द ही वापसी की और जीत पर मुहर लगाने के लिए अंत तक शानदार प्रदर्शन किया, वह अभिनव से आगे निकल गए. जर्मनी के निल्स पॉलबर्ग को कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा. जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता ने मंगलवार को क्वॉलीफिकेशन में 630.5 के साथ एलिमिनेशन राउंड में भी शीर्ष स्थान हासिल किया. हालांकि, वह अंत में रजत पदक ही पा सकीं. वर्तमान में, भारत एक स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है.

Last Updated : May 11, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details