जर्मनी : भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. 16 वर्षीय अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
निशानेबाजी में अनीश ने जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण - आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप
निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
Anish Bhanwala
भारत के दो अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने क्रमश : 17 और नौ का स्कोर किया, जिससे वे चौथे और छठे नंबर पर रहे.
रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ रजत और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है.