दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 2022 : हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया

हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) का खिताब जीत लिया है. आईएसएल 2022 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को शिकस्त दी. इसके साथ ही हैदराबाद एफसी ने पहली बार आईएसएल का खिताब जीता.

ISL 2022
हैदराबाद

By

Published : Mar 20, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:15 AM IST

मडगांव :गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमणि के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद एफसी ने रविवार को यहां फाइनल में केरल ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता. नियमित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें हैदराबाद ने 3-1 से जीत दर्ज की.

हैदराबाद के लिये जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किये, जबकि केरल की तरफ से केवल आयुष अधिकारी ही गोल कर पाये। कट्टिमणि ने तीन गोल बचाये. यह तीसरा अवसर है जबकि केरल को फाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा. इससे पहले केपी राहुल ने 68वें मिनट में केरल को बढ़त दिलायी थी लेकिन साहिल तवोरा ने 88वें मिनट में हैदराबाद की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया था.

बता दें, हैदराबाद एफसी पहली बार आईएसएल के फाइनल में पहुंची थी, जबकि केरला ब्लास्टर्स ने तीसरी बार फाइनल खेला. केरला ब्लास्टर्स ने इससे पहले 2014 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें एटीके मोहन बागान से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उसका आईएसएल ट्राफी जीतने का सपना टूट गया था. इस बार भी केरला ब्लास्टर्स टीम खिताब जीतने से चूक गई.

इस बार, हैदराबाद एफसी ने एटीके मोहन बागान से सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मिली 0-1 की हार के बावजूद कुल 3-2 के स्कोर से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. हैदराबाद एफसी ने पहला चरण 3-1 से जीता था, जिसमें उसके लिए बार्थोलोम्यू ओगबेचे, यासिर मोहम्मद और जेवियर सिवेरियो ने गोल किए थे.

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details